महिला उद्यमी बैठक में नए कार्यक्रम शुरू किए गए

अमेरिकी दूतावास, नई दिल्ली और चेन्नई, हैदराबाद, मुंबई, और कोलकाता में इसके चार कांसुलेट्स के साथ साझेदारी में टीआईई ने इंडिया हैबिटैट सेंटर, नई दिल्ली में 22 से 23 अक्टूबर को आयोजित ‘‘वूमेन इंटरप्रीन्योर कंकलेव 2.0 इंगेज्ड एंड एम्पॅावर्ड’’ में एआईआरएसडब्ल्यूईईई स्केल-अप फैलोज और एआईआरएसडब्ल्यूईईई ग्लोबल फैलोज नामक दो कार्यक्रम शुरू किए गए। यह कार्यक्रम टीआईई के महिला उद्यमिता कार्यक्रम ‘‘उद्यमिता के माध्यम से महिला आर्थिक सशक्तीकरण (एआईआरएसडब्ल्यूईईई) 2.0’’ आल इंडिया रोडशो के अनुवर्ती कार्यक्रम हैं।

और पढ़ें