भारत और अमेरिका ने इंडिया-यू.एस. कमर्शियल डयलॉग और भारत-अमेरिका सीईओ फोरम का आज नई दिल्ली में आयोजित किया। वाणिज्य, उद्योग और भारत के नागरिक उड्डयन मंत्री श्री सुरेश प्रभु और अमेरिकी वाणिज्य सेक्रेटरी विल्बर रॉस ने भारत-अमेरिका वाणिज्यिक डायलॉग की सहअध्यक्षता की।
