हाउस स्पीकर पॉल रियान (आर-डब्ल्यूआई) ने भारतीय विदेश सचिव एस. जयशंकर से मीटिंग पर वक्तव्य जारी किया।
‘‘अमेरिका और भारत के बीच रिश्तों की जड़ें लोकतंत्र व स्वतंत्रता के साझा मूल्यों में निहित हैं। आज हमें आर्थिक और रक्षा सहयोग बढ़ाने के तरीकों पर बातचीत करके इस महत्वपूर्ण साझेदारी पर निर्माण करने का अवसर मिला है। हमारी मीटिंग में, मैंने श्रीनिवास कुचीभोतला की मृत्यु पर हाउस द्वारा की गई निंदा को व्यक्त किया, जिसकी कंसास में पिछले सप्ताह अकारण हत्या कर दी गई थी। हमारे लोग उनके साथ खड़े रहेंगे और आने वाले वर्षों में विदेश सचिव जयशंकर के साथ कार्य करने हेतु तत्पर हैं।’’