आदान-प्रदान के माध्यम से सेतु निर्माणः अमेरिका-भारत भागीदारी को मजबूत बनाना
इंडिया हैबिटैट सेंटर
शुक्रवार, 21 अप्रैल, 2017 प्रातः 9:30
(जैसा वितरण के लिए तैयार किया गया)
नमस्कार अलुम्नी! आज मैं अमेरिकी सरकार के भारत और भूटान के लिए आदान-प्रदान (एक्सचेंज) अलुम्नी की पहली कान्फ्रेंस में आकर सम्मानित अनुभव कर रही हूं। कार्यक्रम आयोजक-टेरी को विशेष धन्यवाद जिसने इस कार्यक्रम के लिए लगभग एक वर्ष तक कार्य किया है। मैं अलुम्नी स्टीरिंग कमिटी का भी आभार व्यक्त करती हूं जिसने पूरी प्रक्रिया में जानकारी तथा मार्गदर्शन किया। मुझे आशा है कि यह दो-दिवसीय कान्फ्रेंस अलुम्नी संबंधों को गहरा बनाएगी, राष्ट्रीय और क्षेत्रीय नेटवर्क को मजबूती प्रदान करेगी, और व्यक्तिगत तथा प्रोफेशनल विकास को जारी रखेगी।