विज्ञान व प्रौद्योगिकी, स्वास्थ्य एवं नवोन्मेष

सेक्रेटरी केरी ने 31 जुलाई, 2014 को भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के साथ नई दिल्ली में पांचवें अमेरिका-भारत रणनीतिक डायलॉग की सहअध्यक्षता की। सेक्रेटरी केरी के साथ अमेरिकी कॉमर्स सेक्रेटरी पेन्नी प्रिट्जकर थीं और ऊर्जा, होमलैंड सिक्यूरिटी, और नासा तथा अमेरिकी एजेंसियों के अधिकारी शामिल थे। द्विपक्षीय और क्षेत्रीय मुद्दों पर बातचीत में अमेरिकी-भारत आर्थिक संबंध, आतंकरोधी प्रयास, क्षेत्रीय सुरक्षा योजनाएं, लोगों के बीच संबंध, और रणनीतिक साझेदारी के अन्य पहलू शामिल थे। नई सरकार के चुने जाने के बाद नई दिल्ली का पहला कैबिनेट स्तर का दौरा था, और इसमें अमेरिका-भारत रिश्ते के रणनीतिक महत्व पर बल दिया गया।

विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, स्वास्थ्य और नवोन्मेष कार्यदल प्रमुख प्रौद्योगिकियों और वैश्विक स्वास्थ्य चुनौतियों का सामना करने के लिए सहयोग के नए क्षेत्रों की तलाश करेगा। यहां पर दोनों सरकारों के बीच कुछ क्रियाकलापों को दिया गया है जो विज्ञान और प्रौद्योगिकी, स्वास्थ्य और नवोन्मेष सहयोग को बढ़ावा दे रहे हैं।