31 जुलाई, 2014 को अमेरिका की सेक्रेटरी केरी ने भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के साथ नई दिल्ली में पांचवें भारत-अमेरिका रणनीतिक डायलॉग की सहअध्यक्षता की। सेक्रेटरी केरी के साथ अमेरिकी कॉमर्स सेक्रेटरी पेन्नी प्रिट्जकर और अमेरिकी एजेंसियों जिसमें ऊर्जा विभाग, होमलैंड सिक्यूरिटी, और नासा के अधिकारी भी शामिल थे। द्विपक्षीय व क्षेत्रीय मुद्दों पर बातचीत में अन्य पहलु सहित भारत-अमेरिकी आर्थिक संबंध, आतंकरोधी प्रयास, क्षेत्रीय सुरक्षा योजनाओं, लोगों में परस्पर आपसी संबंध, और रणनीतिक सहयोग शामिल है। यह भारत की नई सरकार के चुने जाने के बाद पहला अमेरिकी कैबिनेट-स्तर का दौरा था, और यह भारत-अमेरिकी संबंधों के रणनीतिक महत्व को रेखांकित करता है।
ऊर्जा और जलवायु परिवर्तन कार्य समूह हमारी सफल ऊर्जा वार्ता को जारी रखेंगे और वैश्विक जलवायु परिवर्तन की चुनौती से निपटने के लिए कार्यवाही पर विचार विमर्श शुरू करेंगे। यहां दोनों देशों की सरकारों के बीच की ऐसी कुछ गतिविधियां हैं जो ऊर्जा और जलवायु परिवर्तन के सहयोग को आगे बढ़ा रही हैं।
- इंडिया एनर्जी एक्सेस समिट में राजदूत रिचर्ड वर्मा का वक्तव्य, नई दिल्ली 11 अगस्त, 2016
देवियों और सज्जनो, गणमान्य अतिथियों को नमस्कार। क्लीन नेटवर्क और जलवायु समूह को इस कान्फ्रेंस को प्रायोजित करने तथा इस साल में पुनः निमंत्रित करने के लिए धन्यवाद। - ऊर्जा डेटा मैनेजमेंट, ऊर्जा मॉडलिंग, और जियोस्पैटिअल एनालिसिस पर नीति आयोग कान्फ्रेस में राजदूत वर्मा का वक्तव्य, 10 अगस्त, 2016
- अमेरिका और भारतः पृथ्वी को बचाने के लिए भागीदारी, राजदूत वर्मा का वक्तव्य 24 जून, 2016
- फैक्ट शीटः अमेरिका और भारत जलवायु परिवर्तन, स्वच्छ ऊर्जा, ऊर्जा सुरक्षा और पर्यावरण पर मिलकर कार्य कर रहे हैं, 7 जून 2016
- अमेरिकी दूतावास ने उत्तर भारत में वायु प्रदूषण से निपटने के लिए चार-नगरीय कार्यशाला की शुरुआत की, 17-26 मई, 2016
इन कार्यशालाओं का उद्देश्य अमेरिका और भारतीय वायु गुणवत्ता विशेषज्ञों के बीच सहयोग मजबूत बनाने तथा पहल करने के लिए मंच प्रदान करना, उत्तर भारत में वायु प्रदूषण से लड़ने के लिए श्रेष्ठ परंपराओं पर विचार करना तथा इसके अनुपालन के लिए सहमति और रणनीति बनाना है। - अमेरिका-भारत ऊर्जा और जलवायु, पर्यावरण, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, और स्वास्थ्य सहयोगः फैक्टशीट, 22 सितंबर, 2015
भारत, अमेरिका ने ऑफ-ग्रिड क्लीन एनर्जी इनोवेशन में तेजी लाने के लिए ‘‘पैस सेटर फंड’’ की स्थापना की, 30 जून 2015
यह फंड विकास और इनोवेटिव उत्पादों की जांच में सहयोग के लिए धन सुलभ कराएगा तथा ऑफ-ग्रिड नवीकरणीय ऊर्जा उद्यमों की व्यहार्यता में सुधार करने के लिए बिजनेस माडल उपलब्ध कराएगा। - फैक्ट शीटः अमेरिका व भारत जलवायु व स्वच्छ ऊर्जा सहयोग, 25 जनवरी, 2015
हमारे महत्वाकांक्षी जलवायु एवं स्वच्छ ऊर्जा लक्ष्यों को प्राप्त करने में सहयोग के लिए अमेरिका और भारत इस क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने के लिए कृतसंकल्प हैं। - फैक्ट शीटः अमेरिका-भारत ऊर्जा व जलवायु सहयोग, 31 जुलाई, 2014
हमारे दोनों देशों ऊर्जा संसाधनो का विस्तार करने ऊर्जा कुशलता को बढ़ाने और जलवायु परिवर्तन की वैश्विक चिंताओं के समाधान के लिए मिलकर कार्य कर रहे हैं।