कैंप एच.एम. स्मिथ, हवाई — यू.एस. इडो-पैसिफिक कमान यूएसइंडोपैकॉम के कमांडर, एडमिरल फिल डेविडसन ने भारत की रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमन का 6 दिसंबर को पहली बार यूएसइंडोपैकॉम के मुख्यालय आने पर स्वागत किया।
डेविडसन ने कहा, ‘‘मुझे माननीय रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमन का हवाई में स्वागत करके बहुत प्रसन्नता हुई है।’’ ‘‘हमारे दोनों लोकतांत्रिक देश कानून आधारित अंतर्राष्ट्रीय व्यवस्था को कायम रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं, जिससे दशकों की शांति, स्थायित्व और समृद्धि प्राप्त हुई। हम रक्षा और सुरक्षा में वैश्विक साझेदार हैं तथा यह इंडो-पैसिफिक क्षेत्र को मुक्त और स्वतंत्र सुनिश्चित करने के लिए हमारे आपसी सहयोग का एक उदाहरण है।’’