ईरान संबंधी प्रश्न

16 जनवरी, 2016 को इंटरनेशनल एटमिक एनर्जी एजेंसी ने पुष्टि की कि ईरान ने समझौते के अंतर्गत जरूरी कदम उठाए हैं। जिससे यह सुनिश्चित होगा कि ईरान का परमाणु कार्यक्रम शांतिपूर्ण है और रहेगा। इस समझौते से पहले ईरान का ब्रेकआउट समय या हथियार बनाने के लिए पर्याप्त विस्फोटक सामग्री एकत्रित करने में लगने वाला समय मात्र दो से तीन महीने का था। आज इस समझौते से ईरान को कार्य में 12 महीने या उससे अधिक समय लगेगा। और इस अभूतपूर्व निगरानी तथा इस समझौते के लागू होने से, अगर ईरान ऐसा करता है तो हमें पता चल जाएगा और प्रतिबंध पुनः लागू हो जाएंगे।

अक्तूबर से ईरान नेः

  • 25,000 पाउंड समृद्ध यूरेनियम देश से बाहर भेजा है
  • दो-तिहाई सेंट्रीफ्यूज को ध्वस्त किया किया और हटा दिया है
  • भारी जल रिएक्टर से कैलैंड्रिया को हटा दिया है और इसे कंक्रीट से भर दिया है
  • अपने परमाणु केंद्रों और आपूर्ति श्रृंखला तक अभूतपूर्व पहुंच प्रदान की है

ईरान प्रतिबंधों संबंधी विशेष प्रश्नों या अमेरिकी परिप्रेक्ष्य से ईरान के साथ व्यापार करने संबंधी प्रश्नों के लिए निम्नलिखित स्रोतों को देखेः

ईरान प्रतिबंधों संबंधी व्हाइट हाउस के दिशा-निर्देश

ईरान प्रतिबंधों संबंधी डिपार्टमेंट ऑफ स्टेट के दिशा-निर्देश

ईरान प्रतिबंधों संबंधी डिपार्टमेंट ऑफ ट्रेजरी के दिशा-निर्देश

ईरान प्रतिबंध संबंधी डिपार्टमेंट ऑफ कॉमर्स की के दिशा-निर्देश