नीति आयोग कान्फ्रेस में राजदूत वर्मा का वक्तव्य

(जैसा वितरण के लिए तैयार किया गया)
परिचय
देवियो और सज्जनो नमस्कार।
भारत के ऊर्जा भविष्य को बदलने के लिए नेताओं के महत्वपूर्ण समूह और इस कान्फ्रेंस का एक साथ आयोजन करने तथा हमारा सत्कार करने के लिए नीति आयोग का धन्यवाद। मुझे यहां आकर गौरव का अनुभव हो रहा है। नीति आयोग के उपाध्यक्ष पनगढ़िया और इसके मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री कांत का मुझे यह अवसर प्रदान करने के लिए धन्यवाद।