फुलब्राइट-नेहरू, फुलब्राइट.कलाम और अन्य फुलब्राइट फैलोशिप की वार्षिक प्रतियोगिता शुरू करने की घोषणा करने पर हमें हर्ष है। ऐसे आदान-प्रदान अमेरिका और भारत के लोगों को अवसरों के मध्यम से निकट लाने में सहायता करते हैं, जो फेलो की अकादमिक, शोध, शिक्षण, और पेशेवर क्षमता को समृद्ध करते हैं। एक्सचेंज और स्कॉलरशिप कार्यक्रमों के अलुम्नी ने कृषि, कलाओं, व्यापार, शिक्षा, पर्यावरण, मानविकी और समाज विज्ञानों, जन-स्वास्थ्य, और विज्ञान तथा प्रौद्योगिकी सहित विभिन्न क्षेत्रों में मजबूत नेतृत्व प्रदर्शित किया है। मेधावी भारतीय छात्र, शिक्षाविद, अध्यापक, नीति-निर्माता, प्रशासक, और पेशेवर आवेदन कर सकते हैं।
फुलब्राइट-नेहरू की स्नातकोत्तर फेलो, कृति शर्मा ने कहा, ‘‘मैंने स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी में एक विशेष प्रोग्राम में भाग लिया है जो स्कॉलरों को कानूनी शिक्षा में शामिल होने के लिए प्रशिक्षित करता है। मुझे इस कार्यक्रम के विविध पाठ्यक्रमों के माध्यम से प्रमुख कानूनी विद्वानों से व्यक्तिगत मार्गदर्शन मिला। मुझे मूल अमेरिकी समुदाय से बातचीत करने का अवसर प्राप्त हुआ, जिससे मुझे भारत में स्वदेशी समूहों की चिंताओं के साथ उनके सामाजिक-कानूनी मुद्दों के साथ तुलना करने में सहायता मिली।’’
ओहियो स्टेट यूनिवर्सिटी, कोलंबस, ओएच के फुलब्राइट-नेहरू डॉक्टरल रिसर्च फेलो अजयकृष्णन ने कहा, ‘‘फोन्टाना कोरोसिन सेंटर जो कि कोरोसिन के लिए दुनिया का प्रमुख रिसर्च सेंटर है, मैंने एज़-हार्डेनेबल अलुमिनियम अलॉय पर तनाव और क्षयकारी वातावरण के हानिकारक प्रभाव का विश्लेषण किया, जो कि एयरोस्पेस उद्योग के लिए महत्वपूर्ण है। मेरे वहां रहने के दौरान, मैंने व्यापक रूप से पूरे अमेरिका में यात्राएं की तथा लोगों से मिला जिनसे मैं विविध विषयों पर अपने विचारों का आदान-प्रदान कर सका।
टेक्सास यूनिवर्सिटी एमडी एंडरसन कैंसर सेंटर, ह्यूस्टन, टीएक्स के फुलब्राइट-नेहरू पोस्टडॉक्टरल रिसर्च फेलो खुशबू इरशाद ने कहा, ‘‘ग्रांट से अमेरिका में मेरे वैज्ञानिक नेटवर्क का विस्तार हुआ है। मैंने ब्रेन ट्यूमर पर अपनी शोध परियोजना के परिणामों की कई प्रस्तुतियां कीं और कैंसर बायोलॉजी क्षेत्र के प्रसिद्ध वैज्ञानिकों का महत्वपूर्ण सहयोग प्राप्त हुआ। मैंने सान फ्रांसिस्को में 2017 में सोसाइटी फॉर न्यूरो ओंकोलॉजी एनुअल सम्मेलन में भाग लिया, जो कि मेरे स्पेशलाइज़ेशन के क्षेत्र में एक प्रतिष्ठित सम्मेलन है।’’
यूनाइटेड स्टेट फुलब्राइट कमीशन की ओर से अमेरिका-भारत एजूकेशनल फाउंडेशन (यूएसआईईएफ) को 2020 में लगभग 100 फुलब्राइट-नेहरू Fulbright-Nehru और आठ फुलब्राइट-कलाम क्लाइमेट फेलोशिप्स Fulbright-Kalam Climate Fellowships भारतीय आवेदकों को मिलने की आशा है। फेलोशिप की विस्तृत जानकारी यूएसआईईएफ की वेबसाइट (www.usief.org.in) पर पोस्ट की गई है। आवेदन की पहली अंतिम तिथि 15 मई, 2019 है। आवेदक अपने प्रश्न ip@usief.org.in पर भेज सकते हैं या यूएसआईईएफ के नई दिल्ली, चेन्नई, हैदराबाद कोलकाता और मुंबई कार्यालयों से संपर्क कर सकते हैं।