पूर्ण शीर्षकः नई दिल्ली में विदेशी मिशनों ने सभी मनुष्यों के प्रति पूर्ण समानता की प्रतिबद्धता व्यक्त की चाहे वे किसी भी यौन अभिरुचि या लैंगिक पहचान के हों। इस जून में भारत की राजधानी में राजनयिक मिशनों ने मानवाधिकार की सार्वभौमिकता को प्रोत्साहित करने तथा प्रत्येक व्यक्ति चाहे किसी भी लैंगिक पहचान या यौन अभिरुचि का हो, बिना किसी भेदभाव के इन अधिकारों का प्रयोग सुनिख्ति करने के लिए अपने देशों की दृढ़ प्रतिबद्धता की पुष्टि की।
प्रत्येक वर्ष जून के आसपास हमारी सरकारें और हमारा नागरिक समाज हमारे नागरिकों की विविधता के उत्सव कार्यक्रमों में सहयोग करने, आयोजित करने या भाग लेने के लिए मिलकर कार्य करते हैं। एलजीबीटी समुदाय के बारे में गलत सूचनाएं और भेदभाव को कम करने वैयक्तिक और सामूहिक उपलब्धियों पर निर्माण करने और चाहे किसी भी यौन अभिरुचि या लैंगिक पहचान के हों, सभी मनुष्यों का मानवीय सम्मान और समानता सुनिश्चित करने की आवश्यकताओं को रेखांकित करते हैं।