मीनाक्षी, रिबेका और अतिथिगण, ‘’लिंग-आधारित हिंसा के विरुद्ध मुहिम की सक्रियता के 16 दिन’’ का समर्थन करने पर मैं गर्व का अनुभव कर रही हूं। महिलाओं के विरुद्ध हिंसा एक वैश्विक, मानवाधिकार का मुद्दा है। महिलाओं और लड़कियों की अधिकाधिक सुरक्षा और गौरव सुनिश्चित करने के लिए सभी भागीदारों— सरकारों, नागरिक समाज, मीडिया, युवाओं, बुद्धिजीवियों और नागरिकों के मध्य अत्यधिक प्रबल इच्छाशक्ति, प्रयास, संसाधन और भागीदारी की जरूरत है।
