संयुक्तराष्ट्र में अमेरिकी मिशन
प्रेस एवं पब्लिक डिप्लोमैसी ऑफिस
राजदूत निकी हेली ने संयुक्तराष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि राजदूत सैयद अकबरुद्दीन से मुलाकात की। उन्होंने शांतिरक्षा कार्यक्रम में सुधार तथा व्यवसायों के लिए सहायक और आर्थिक वृद्धि को बढ़ावा देने वाले भारत के आर्थिक एवं भ्रष्टाचाररोधी सुधारों पर चर्चा की। राजदूतों ने दोनों देशों के बीच निकट संबंधों तथा संयुक्तराष्ट्र में अमेरिका और भारत के बीच साझेदारी को और बढ़ाने के अवसरों पर भी चर्चा की।