अमरीकी दूतावास (कॉन्सुलेट जनरल), मुम्बई और यूनाइटेड स्टेट्स इंडिया एजुकेशनल फाउंडेशन द्वारा भारतवर्ष के हिन्दी दिवस पर विशेष रूप से एक वेबिनार का आयोजन किया गया है।
वेबिनार विषय – ऑनलाइन शिक्षा: समाधान और सम्भावनाएँ
Webinar Topic – Online Education: Solutions and Possibilities
दिनांक – सोमवार, १४ सितम्बर, २०२०
Date – Monday, 14 September, 2020
समय – शाम ४:00 – ५: ३0 इण्डियन स्टैण्डर्ड टाइम
Time – 4:00 p.m. to 5:30 p.m. IST
विशेषज्ञ – चारू माथुर, संस्थापक, सोक्रेटीस फाउंडेशन फ़ॉर एन्हांस्ड लर्निंग
Speaker – Charu Mathur, Founder, Socrates Foundation for Enhanced Learning
पंजीकरण (registration link) – https://bit.ly/OnlineEduSept14
कोविड -१९ से अचानक उत्पन्न हुई स्थिति का सामना करने हेतु शिक्षण संस्थाओं, शिक्षकों, छात्रों और अभिभावकों ने मिलकर सराहनीय तरीक़े से ऑनलाइन माध्यम को तुरन्त अपनाकर शिक्षा तन्त्र को बरक़रार रखा है। किन्तु क्लासरूम से ऑनलाइन माध्यम का सफ़र लगभग बिना किसी तैयारी, ट्रेनिंग, और इस माध्यम को इस्तेमाल करने का सही तरीक़ा और पूरी सम्भावनाओं की जानकारी के बिना किया जाना एक तरह की मजबूरी रही है। इस कमी को पूरा करने की आवश्यकता सभी के द्वारा अब महसूस की जा रही है। ऑनलाइन माध्यम के सही तरीक़े, तकनीक, सीमाऐं, सम्भावनाएँ इत्यादि को सही रूप में समझना अब अनिवार्य हो गया है।
उपरोक्त आवश्यकता को ध्यान में रखकर इस निःशुल्क ऑनलाइन वेबिनार का आयोजन शिक्षण संस्थाओं और शिक्षकों के लिए किया गया है। इसमें हिस्सा लेने के लिए आप आमन्त्रित हैं। इस वेबिनार में अध्यापकों के द्वारा महसूस की जा रही आवश्यकताओं और ऑनलाइन शिक्षा माध्यम के विशेष पहलुओं को एक समग्र तरीक़े से समझने की कोशिश की जायेगी।
रजिस्ट्रेशन निःशुल्क है, पर अनिवार्य है। शंका-समाधान के लिए ई-मेल द्वारा सम्पर्क करें: AvariBK@state.gov